स्थान- केडी सिंह बाबू स्टेडियम

रिपोर्टिग टाइम- सुबह 5:30

फ्लैग ऑफ- सुबह 6:30

- डीजे आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-13 का आज आगाज

- केडी सिंह स्टेडियम से होगा रैली का फ्लैग ऑफ

LUCKNOW: फन और फिटनेस के साथ वैक्सीनेशन का संदेश देने आज लखनवाइट्स बाइकथॉन रैली में राजधानी की सड़कों पर निकलेंगे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 6:30 पर चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया और स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह साइकिल रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। इस रैली में शामिल होने के लिए आपको सुबह 5:30 बजे बाबू स्टेडियम पहुंचना होगा।

ये भी होंगे शामिल

इवेंट में मेयर संयुक्ता भाटिया, विशेष सचिव गृह आरपी सिंह, आईजी पीएसी मध्य कमान आशुतोष कुमार, डीजीसी सेंट्रल डॉ। ख्याति गर्ग व एडीसीपी ट्रेफिक श्रवण कुमार सिंह समेत अन्य गेस्ट भी शामिल होंगे।

रिपोर्टिग टाइम सुबह 5:30 बजे

बाइकथॉन रैली में शामिल होने के लिए आपको केडी सिंह बाबू स्टेडियम सुबह 5:30 बजे पहुंचना होगा। आपको अपनी साइकिल साथ लानी है। साइकिल रैली केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर हजरतगंज चौराहा, सिविल हॉस्पिटल चौराहा, 1090 चौराहा, बहुखंडी मंत्री आवास, गन्ना संस्थान, दैनिक जागरण चौराहा, नेशनल कॉलेज होते हुए वापस केडी स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी।

कई इनाम जीतने का मौका

बाइकथॉन-13 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर पार्टीसिपेंट को आयोजन स्थल पर स्पेशल किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, मास्क और सेनेटाइजर शमिल है, मिलेगी। इसके अलावा आप लकी ड्रा में 3 साइकिल समेत 6 कांसोलेश्न प्राइज जीत सकते हैं। आप अपने फार्म को संभाल कर रखें, क्योंकि ड्रा में आपका नाम निकलने पर उसे वेरीफाई करने के बाद ही इनाम दिया जाएगा। लकी ड्रा के लिए आयोजन स्थल पर ड्राप बाक्स है, जहां आपको कूपन डालना होगा।

पीएसी बैंड बांधेगा समां

बाइकथॉन के दौरान पीएसी बैंड की धुन देशभक्ति का जोश भरने का काम करेगी। वहीं लिटिल ड्रमर उस्ताद देवाज्ञ दीक्षित आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। फेमस उड़ान डांस अकादमी के डांसर हिट गानों पर अपने जबरदस्त डांसिंग मूव्स से आपका मनोरंजन करेगी।

बाक्स

वैक्सीनेशन जरूर कराएं

कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है इसलिए इस बार बाइकथॉन भी वैक्सीनेशन को बढ़ावा दे रहा है। इस बार इसकी थीम वैक्सीनेशन राइडताकि हेल्दी रहे लाइफ रखी गई है। बाइकथॉन के माध्यम से इस बार कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।

बाक्स

साइकिल रैली है रेस नहीं

इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट इस बात का ध्यान रखें कि यह एक साइकिल रैली है, रेस नहीं है। ऐसे में सावधानी के साथ साइकिल चलाएं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। जहां थर्मल स्कैनिंग व हैंड सेनेटाइजेशन के अलावा किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस तैनात रहेगी।

बाक्स

इनका मिला साथ

प्रेजेंटेड बाई- रेडिको

इन एसोसिएशन विद- डाबर रुमाटिल स्प्रे, ज्ञान डेयरी, गोल्डी मसाले

पॉवर्ड बाई- राल्को टायर्स, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

बैंकिंग पार्टनर- एसबीआई

सर्पोटेड बाई - हेल्पयू ट्रस्ट

हेल्थ पार्टनर- अल्टिस हॉस्पिटल

स्नैक्स पार्टनर- क्रैक्स फ्रिट्स

नॉलेज पार्टनर- जीडी गोयनका स्कूल

मेडिकल पार्टनर- एमएस गु्रप ऑफ चेरिटेबल हॉस्पिटल

एजुकेशन पार्टनर-हिमालियन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

को-स्पांसर्स- गुड मॉर्निग, कासा सिरेमिक्स

रिफ्रेशमेंट पार्टनर - वीटा-डे

इम्युनिटी पार्टनर- मेघदूत

बेवरेज पार्टनर - फ्रेश स्प्रिंग

सीएसआर पार्टनर-आसमा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

साइकिल पार्टनर- अशोक साइकिल स्टोर