लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपनी सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी टाउनशिप में थीम पार्क को डेवलप किया जाएगा। पार्क कैसा बनेगा और इसकी क्या विशेषता रहेगी, इस बाबत डेवलपर को सारी जानकारी दी जा चुकी है। जिससे पार्क के डेवलपमेंट के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या खामी सामने न आए। एलडीए का प्रयास यही है कि इस पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे दूसरे शहरों या प्रदेशों से आने वाले लोग इस पार्क में आकर राजधानी के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकें।

ये सुविधा भी रहेंगी
थीम पार्क में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के साथ-साथ खानपान की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पार्क घूमने के लिए बैटरी संचालित कार की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये होगी खासियत
1-पार्क में ज्यादातर स्पेस ओपन रहेगा
2-एंटरटेनमेंट के इंतजाम
3-बच्चों के लिए किड्स जोन
4-हरियाली और सफाई पर विशेष फोकस
5-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लगातार होगी मॉनीटरिंग
एलडीए अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होते ही लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे निर्धारित प्लान के अनुसार ही थीम पार्क डेवलप हो।


12 जनवरी को लॉटरी
बसंतकुंज योजना में प्लॉट्स के रजिस्ट्रेशन की समयावधि समाप्त होने के बाद अब प्लॉट्स की लॉटरी 12 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निकाली जाएगी। बता दें कि इस योजना में एलडीए की ओर से 72 वर्गमी। से लेकर 300 वर्गमी। तक के प्लॉट्स के रजिस्ट्रेशन ओपन किए गए थे। एलडीए को बेहतर रिस्पांस भी मिला और हर साइज के प्लॉट के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैैं। अब एलडीए की ओर से लॉटरी की तैयारी शुरू कर दी गई है। लॉटरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटन पत्र वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

अवैध निर्माणों की लिस्ट
एलडीए की ओर से एक बार फिर से सभी जोन में अवैध निर्माणों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सभी इंजीनियरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैैं। लिस्ट बनाने के दौरान देखा जाएगा कि जो निर्माण हो रहा है, उसका नक्शा पास है या नहीं, अगर नक्शा पास है तो क्या उसके अनुसार निर्माण हो रहा है या नहीं। अगर नक्शे के अनुसार या नक्शे के बिना निर्माण होता मिलता है तो तत्काल निर्माणकर्ता के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।