लखनऊ (ब्यूरो)। थीम पार्क डेवलप करने के लिए बजट की भी व्यवस्था कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए अवस्थापना निधि से 197 लाख का बजट रखा गया है। पार्कों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए टेंडर भी निकाले जा चुके हैैं। हाल में ही एलडीए वीसी ने निशातगंज स्थित बचपन डे।केयर सेंटर का निरीक्षण किया था और टीचर व बच्चों से संवाद किया था। इसी दौरान निर्णय लिया गया था कि स्वतंत्रता दिवस तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।

इन स्कूलों में दिव्यांग थीम पार्क
- राजकीय स्पर्श बाधित बालिका इंटर कॉलेज, मोहान रोड
- राजकीय स्पर्श बाधित बालक इंटर कॉलेज, मोहान रोड
- राजकीय ममता विद्यालय मानसिक मंदित बच्चों हेतु, मोहान रोड
- राजकीय संकेत विद्यालय मूक-बधिर छात्रों हेतु, मोहान रोड
- प्रयास राजकीय आश्रम विद्यालय अस्थि बाधित दिव्यांगता हेतु मोहान रोड
- समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थि बाधित छात्र-छात्राओं हेतु मोहान रोड
- बचपन डे-केयर सेंटर, निशातगंज

लगातार की जाएगी मॉनीटरिंग
स प्रोजेक्ट में कोई समस्या न आए, इसके लिए अलग से मॉनीटरिंग टीम भी बनाई जा रही है। जो लगातार डेवलपमेंट कार्य की रिपोर्ट तैयार कराएगी और रिपोर्ट को वीसी के पास भेजेगी।

सात राजकीय दिव्यांग स्कूलों में थीम पार्क डेवलप किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं डेवलप की जाएंगी।
अक्षय त्रिपाठी, वीसी, एलडीए