- सोमवार को 364 ने दी कोरोना को मात, 257 हुए संक्रमित, 6 की गई जान

LUCKNOW:

राजधानी में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या तो कम हो रही है लेकिन इससे होने वाली मौतों की संख्या फिलहाल ज्यादा कम नहीं हुई है। सोमवार को जहां राजधानी में 247 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं 364 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। संक्रमण की वजह से 6 मरीजों की जान भी गई है।

2257 एक्टिव होम आइसोलेट

राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2257 मरीज हैं। वहीं 42030 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत सोमवार को 68 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 39 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 29 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया।

5038 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 5038 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1174 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।

अभी रहें सतर्क

वहीं कोरोना संक्रमितों की कम होती संख्या के बाद लोगों में जिस तरह की लापरवाही देखी जा रही है, उस पर डॉक्टर्स का कहना है कि यह लापरवाही कोरोना के खिलाफ जंग मे हमें कमजोर कर सकती है। ऐसे में जब तक इसकी कोई दवा नहीं आती है, तब तक किसी तरह की लापरवाही न करें। मास्क लगाकर ही घर से निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 24

इंदिरा नगर 23

रायबरेली रोड 20

कैंट 13

हजरतगंज 13

जानकीपुरम 12

मडि़याव 12

अलीगंज 11

तालकटोरा 11

आशियाना 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।