लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में मौजूद एलडीए के अपार्टमेंट्स में व्याप्त समस्याओं ने वहां रहने वालों को लंबे वक्त से परेशान कर रखा है। प्राधिकरण के लगभग हर ऐसे प्रोजेक्ट में इन समस्याओं से घिरे हुए हैं, जिनको लेकर तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि आवंटियों को राहत मिल सके।

ये उठाने होंगे कदम

1-रूटीन चेकिंग-एलडीए को सबसे पहले तो अपार्टमेंट्स के लिए टीम गठित करनी चाहिए ताकि हर अपार्टमेंट में व्याप्त समस्याओं की सही तस्वीर सामने आ सके। इसके बाद उसके आधार पर समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएं।

2-आरडब्ल्यूए से संवाद-जिन अपार्टमेंट्स में आरडब्ल्यूए है, वहां पर उनके पदाधिकारियों से नियमित रूप से संवाद किए जाने की जरूरत है। जिससे अपार्टमेंट की समस्याएं समय से सामने आ सकें।

3-खुद निगरानी करनी होगी-ऐसे अपार्टमेंट, जहां पर आरडब्ल्यूए नहीं है, वहां के लिए एलडीए को खुद निगरानी संबंधी मॉड्यूल बनाए जाने की जरूरत है। जिससे आवंटियों को राहत मिल सके।

4-मेंटीनेंस पर फोकस-अगर किसी अपार्टमेंट में ऐसी समस्या है, जिसे तत्काल दूर किया जा सकता है जैसे लिफ्ट इत्यादि तो मेंटीनेंस सिस्टम की तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही आवंटियों से भी संवाद किया जाना चाहिए।

5-रेगुलर समीक्षा-अपार्टमेंट्स में व्याप्त समस्याएं और उनके निस्तारण के लिए रेगुलर समीक्षा किए जाने की जरूरत है। जिससे रियल टाइम इंपैक्ट सामने आ सके।

ये है मेंटीनेंस की प्रक्रिया

अगर किसी अपार्टमेंट में कोई समस्या है तो उसे दूर करने के लिए दो तरह के कदम उठाए जाते हैैं। जिन अपार्टमेंट्स में आरडब्ल्यूए नहीं है, वहां पर एलडीए की ओर से डायरेक्ट समस्याओं को दूर किया जाता है। वहीं, जहां पर आरडब्ल्यूए है, वहां पर इस समिति की ओर से समस्याएं दूर कराई जाती हैैं। इसके बाद कॉर्पस फंड भी एक विकल्प है। अगर अपार्टमेंट में कोई बड़ा खर्च आता है, जैसे बिल्डिंग में कलरिंग इत्यादि तो कार्पस फंड के माध्यम से यह कदम उठाया जाता है। हालांकि, इसमें निर्णय एलडीए की ओर से लिया जाता है।

ये हैैं कॉमन समस्याएं

1-लिफ्ट

2-सीपेज

3-बेसमेंट में पानी भरना

4-फायर सिस्टम बेहतर किया जाना

5-इलेक्ट्रिसिटी बैकअप

पहले से सुधरी स्थिति

पिछले तीन से चार सालों की बात करें तो कई अपार्टमेंट्स में कई तरह की समस्याएं दूर हुई हैैं। जिसकी वजह से आवंटियों को राहत मिली है। हालांकि, अभी कई अपार्टमेंट्स ऐसे हैैं, जहां पर तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जाने की जरूरत है। जानकीपुरम विस्तार में जो अपार्टमेंट्स हैैं, वहां पर स्थित स्मृति अपार्टमेंट में सबसे अधिक समस्याएं हैैं, जिससे आवंटी परेशान हैैं।

एलडीए की ओर से आवंटियों से जो वादे किए गए हैैं, उसे पूरा किया जाना चाहिए। इससे पहले जो छोटी-छोटी समस्याएं हैैं, उन्हें दूर करने पर फोकस करना चाहिए।

उमाशंकर दुबे, अध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

आवंटियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है। जो सर्वे हुआ है, उसके आधार पर तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति