- ज्यादा तेज झटका लगने से बॉडी पर पड़ता है निगेटिव असर

- गड्ढों वाली रोड से बार-बार निकलने पर वाहन भी होते हैं खराब

LUCKNOW रोड पर काबिज गड्ढे आपकी हेल्थ पर भी खराब असर डालते हैं। लगातार झटके लगने से आपको कमर दर्द के साथ ही कई अन्य बीमारियों की समस्या हो सकती है। वहीं आपके वाहन की सेहत भी खराब होती है। मतलब यह है कि आप पर व्हीकल मेंटीनेंस का खर्च बढ़ जाता है। जिसका असर आपके घरेलू बजट पर पड़ता है। हेल्थ और व्हीकल मेंटीनेंस पर पड़ने वाले असर को कुछ इस तरह से समझें

हेल्थ साइड

डॉक्टर्स का मानना है कि लगातार तेज झटके लगने से व्यक्ति कमर दर्द से पीडि़त हो सकता है। इसके साथ ही स्पॉन्डिलाइटिस का भी खतरा बढ़ जाता है। चिंताजनक बात यह भी है कि आपकी हड्डियों के जोड़ भी कमजोर हो सकते हैं।

कोट

कोशिश करनी चाहिए कि शरीर को तेज झटका न लगे। तेज झटके की वजह से बॉडी पर गलत असर पड़ता है। इसकी वजह से रीढ़ की हड्डी तक प्रभावित होती है।

डॉ। अजय सिंह, आर्थोपेडिक, केजीएमयू

बाक्स

व्हीकल मेंटीनेंस लोड

1- गाड़ी के शॉकर जल्द लीक कर जाते हैं

2- अधिक क्लच यूज से गाड़ी का एवरेज डाउन होता है

3- क्लच वॉयर की लाइफ कम हो जाती है

4- टायर्स पर भी असर पड़ता है

5- एवरेज कम होने से पेट्रोल की खपत बढ़ती है

6- ब्रेक शू भी जल्द खराब होते हैं