लखनऊ (ब्यूरो)। मूलरूप से फैजाबाद निवासी ओमिंट पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद तैनात है। ओमिंट की तैनाती महिला थाने में है और उसका सरकारी आवास अलीगंज थाना के अंदर स्थित टाइप 33 में है। ओमिंट 30 अगस्त को अपनी ड्यूटी पर गई थी। इसके बाद वह फैजाबाद चली गई थी। मंगलवार को वापस अपने आवास लौटी तो अलमारी में रखी ज्वैलरी गायब थी। महिला हेड कांस्टेबल का कहना है कि अलमारी में उसकी ज्वैलरी के साथ-साथ बहन की भी ज्वैलरी रखी थी। वह भी गायब हैैं। करीब दोनों बहनों की ज्वैलरी की कीमत लाखों में बताई जा रही हैैं। महिला हेड कांस्टेबल ने अलीगंज थाने में चोरी की तहरीर दी। इंस्पेक्टर अलीगंज पन्नेलाल यादव ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया।

ताला टूटा नहीं ज्वैलरी गायब, थाने से होती है एंट्री
अलीगंज थाना के पीछे हिस्से में पुलिस के सरकारी क्वार्टर बने हैं। महिला हेड कांस्टेबल के अनुसार मंगलवार को जब वह वापस लौटी तो उसने चाबी से कमरे का दरवाजा खोला था। मतलब साफ है कि चोरों ने मेन गेट का ताला नहीं तोड़ा। अब जांच का विषय है कि आखिर चोर किस रास्ते से मकान के अंदर दाखिल हुए। यहीं नहीं सरकारी क्वार्टर की एंट्री का रास्ता थाना परिसर से होकर जाता है और थाना में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। थाना परिसर में एसीपी का भी ऑफिस हैैं।


जन्माष्टमी से कमरे में ताला बंद था। कमरे का ताला टूटा नहीं है। कमरे की चाबी किसके-किसके पास रहती थी, इसकी जांच की जा रही है। महिला हेड कांस्टेबल से भी बयान लिया जाएगा।
अखिलेश सिंह, एसीपी अलीगंज