लखनऊ (ब्यूरो)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप पर उन्हें एक आडियो कॉल के जरिए 72 घंटे के भीतर एके-47 से गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। पुलिस व जांच एजेंसी कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। अपर्णा के सरकारी पीएसओ दिलीप सिंह की तहरीर पर गौतमपल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

गालियां देते हुए फोन काट दिया

अपनी तहरीर में दिलीप सिंह ने कहा कि बुधवार शाम 4 बजकर 11 मिनट पर एक नार्मल मिस्ड कॉल आयी, जो उठाई न जा सकी और उसके बाद व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल आई, जिसका नंबर 971569781862 था। कॉल करने वाले ने धमकी भरे लहजे से कहा कि 72 घंटे में एके-47 से तुम्हारी हत्या करा दूंगा। इस बात को गंभीरता से ले लो और नोट कर लो। उसके बाद उसने गालियां देते हुए फोन काट दिया। पुलिस ने दिलीप सिंह की तहरीर पर आईपीसी की धारा 504, 506 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस व सर्विलांस टीम नंबर की लोकेशन पता लगाने में जुट गयी है।

गिरफ्तारी के बाद पता लगेगा मकसद

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अपर्णा यादव को व्हाट्सएप से कॉल आया है। गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जिस नंबर से कॉल आई है, उसका पता लगाने के लिए सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की टीमों ने काम शुरू कर दिया है। जल्द ही उस शख्स को पकड़ लिया जाएगा, जिसके बाद इस धमकी के पीछे का मकसद पता चल सकेगा।