- अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर विभिन्न जिलों में लगवाई थी नौकरी

LUCKNOW:

अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों के आधार पर नौकरियां लगवाने वाले गैंग के तीन जालसाजों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, डीएल, आधार कार्ड, एक लाइसेंसी बंदूक और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

साथियों से मिलने आया था

प्रभारी एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि अनामिका शुक्ला द्वारा बीती 11 जून को कोतवाली गोंडा में एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें कहा गया था कि उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर विभिन्न जनपदों में कई युवतियां चयनित होकर नौकरी कर रही हैं। मामले की जांच करते हुए एसटीएफ ने कासगंज में अनामिका के नाम पर नौकरी कर रही प्रिया जाटव को अरेस्ट किया था। पूछताछ में फरूखाबाद निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ राज उर्फ सुशील गुरुजी का नाम आया था। जिसके बाद से एसटीएफ टीमें पुष्पेंद्र की तलाश कर रही थीं। सोमवार को सूचना मिली कि पुष्पेंद्र शहीद पथ ओवर ब्रिज के नीचे अपने साथियों से मिलने आने वाला है। एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर वहां पहुंचे पुष्पेंद्र को दबोच लिया। टीम ने मौके से उसके गैंग के दो अन्य मेंबर्स जौनपुर निवासी आनंद और खीरी निवासी रामनाथ को भी अरेस्ट किया। गिरफ्त में आया रामनाथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाली, हरदोई में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत है।