लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आयुष और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नगरों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण और बेहतर व्यवस्थापन के साथ ही आयुष चिकित्सा व योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मार्च से चिन्हित नगरीय पार्कों में शुरू हो रहे योग दिवस एवं आयुष चिकित्सा कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक की।

नियमित मॉनीटरिंग होगी

नगर विकास मंत्री ने बताया कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मार्च से प्रदेश के सभी निकायो के चिन्हित पार्कों में आयुष चिकित्सा एवं योग दिवस कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होंगे। सभी जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता बनाई गई कमेटी इस कार्यक्रम की नियमित मॉनीटरिंग भी करेगी। यह कार्यक्रम शहरों के चिन्हित पार्कों में प्रतिदिन 45-45 मिनट के दो चरणों में ग्रीष्म ऋ तु में सुबह 6.15 से 7.00 बजे एवं 7.15 से 8.00 बजे के बीच तथा शीतकाल में 7.15 से 8.00 बजे एवं 8.15 से 9.00 बजे तक आयोजित किये जाएगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रत्येक नगर निगम में ऐसे तीन पार्क, नगरपालिका परिषदों में दो पार्क तथा नगर पंचायतों में एक पार्क चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैैं। इन सभी पार्कों में आयुष, यूनानी और होम्योपैथी के चिकित्सकों की टीम भी लोगों का स्वास्थ्य चेकअप होगा।

कहीं भी खुले में कूड़ा न जले

नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए हैैं कि टोल फ्री 1533 की नियमित मॉनीटरिंग हो। सभी निकाय स्ट्रीट लाइट के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देंगे। कहीं पर भी कूड़ा न जलाए जाए। मलिन बस्तियों की साफ-सफाई व विकास कार्यों में और गति लाई जाए। उन्होंने सभी निकायों को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण, कूड़ा स्थलों की सफाई तथा सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह को निर्देश दिए कि लखनऊ के 1090 चौराहे में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट आई लव यू लखनऊ में से आई लव पिछले 10 दिनों से गायब है, इसे तुरंत ठीक कराया जाए।