लखनऊ (ब्यूरो)। गर्वनर ने कहा, प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु एड्स और अन्य संक्रामक रोगों से होती है। इस दिशा में मिलकर काम करने की जरूरत है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि एड्स जैसी भयावह बीमारी के संक्रमण को जागरूकता के माध्यम से ही कम करने पर हमें सफलता मिली है। अपने परिवार से मिले संस्कारों का हमें पालन करना चाहिए।

गवर्नर ने किया सम्मानित

इस अवसर पर गवर्नर ने केजीएमयू के प्रयासों से एड्स संक्रमण से बचाये गये बच्चों को उपहार दिया गया। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर एवं विवेक सक्सेना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा जीएस प्रियदर्शी, केजीएमयू वीसी डॉ बिपिन पुरी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागागाध्यक्ष प्रो तूलिका चंद्रा आदि मौजूद रहे।

ओपीडी में हस्ताक्षर अभियान

केजीएमयू के एआरटी प्लस सेंटर, मेडिसिन ओपीडी में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ प्रो केके सावलानी ने स्लोगन लिखकर किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो। डी हिमांशु ने कहा कि हम मरीजों के लिए उपचार के साथ कई सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम चला रहे हैं।

फ्री जागरूकता कैंप लगाया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा की ओर से फ्री जागरूकता कैंप एवं पोस्टर प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। इसका उद्घाटन डॉ संजय सक्सेना सचिव आईएमए लखनऊ ने किया। अध्यक्ष डॉ। मनीष टंडन ने बताया कि एड्स जैसे रोगों के लिए बचाव बेहद जरूरी है। इस दौरान डॉ अनिता सिंह, डॉ जेडी रावत, डॉ सरस्वती देवी, डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।