- 43वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

- आंध्र प्रदेश से लेह-लद्दाख को दी करारी हार

LUCKNOW :

कानपुर में खेली जा रही 43वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन तेलंगाना और लेह-लद्दाख को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चैंपियनशिप के पहले दिन चंडीगढ़ को मात देने वाली यूपी की टीम कल शुक्रवार को दमन व दीव के खिलाफ अपना दम दिखाएगी।

एकतरफा रहे मुकाबले

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, साई, हरियाणा और पंजाब ने अपने-अपने ग्रुप के लीग मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की। गुरुवार को खेले गए मैचों में आंध्र प्रदेश व लेह-लद्दाख को 18-1 से मात दी। मैच के हाफ टाइम तक आंध्र 11-1 से आगे थी। टीम की ओर से दुर्गा रानी ने चार गोल किए। लेह लद्दाख की टीम शुरू से दबाव की शिकार रही और अंत तक उबर नहीं सकी। साई ने उत्तराखंड को 24-2 से एकतरफा मात दी। साई की ओर से सुदेश ने 10 गोल किए जबकि उत्तराखंड की ओर से मोनिका ही दो गोल दाग सकी।

ये रहे बेस्ट प्लेयर

मैचों में दिन के बेस्ट प्लेयर पश्चिम बंगाल की बिथुकर्भा, तेलंगाना की बंजे मनोगना, केरल की अरूणिमा ओर लेह-लद्दाख की तशीषप्लेज्स चुने गए। आज के बेस्ट प्लेयर को यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ। आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए।