लखनऊ (ब्यूरो)। सचिव ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना के कारण सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम किया जायेगा। केवल वैक्सीनेटेड दर्शकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा बाकी दर्शक रावण दहन का कार्यक्रम श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के फेसबुक और यू-टयूब पर ऑनलाइन देख सकेंगे।

दशहरा मेला आज
श्री मौसमगंज रामलीला एवं नाट्य समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि रावण वध व दशहरा मेला 15 अक्टूबर को शाम 7 बजे लीला स्थल मौसमगंज में किया जायेगा। दशहरा मेला छोटे स्तर का किया जायेगा। इस बार रावण का पुतला 15 फीट का जलेगा। रावण दहन से पूर्व राम रावण युद्ध लीला का मंचन होगा जबकि 16 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक, पुरस्कार वितरण व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।