लखनऊ (ब्यूरो)। नए साल के पहले 'जाम' ने लोगों को बेहाल कर दिया। न्यू ईयर सेलीब्रेशन के साथ संडे ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी पड़ गया। संडे को सुबह से ही लोग चारों तरफ से घूमने निकल पड़े, जिससे लखनऊ कमिश्नरेट की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। पुलिस प्रशासन ने 31 दिसंबर से एक जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन कर रखा था। इसके बावजूद व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी रही। ट्रैफिक का प्रेशर इतना था कि घर से न्यू ईयर का जश्न मनाने निकले कुछ लोग वहां तक नहीं पहुंच सके जहां की उन्होंने प्लानिंग की थी। इसके अलावा, जरूरी काम से निकले लोग भी घंटों जाम में फंसे रहे।

सड़कों पर दिखा भारी हुजूम

पश्चिम जोन में स्थितबड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, शॉपिंग माल व पार्कों के आसपास की सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम दिखाई पड़ा। इस दौरान चौराहों, तिराहों व गालियों में भारी जाम लग गया। वहीं, सेंट्रल जोन में स्थित चिडिय़ाघर व हजरतगंज में फैमिली के साथ न्यू ईयर एंजॉय करने भी भारी संख्या में लोग निकले, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही।

यहां पर लगा रहा दिन भर जाम

1090 चौराहा, समतामूलक, गोमती नगर अंबेडकर पार्क के सामने, हजरतगंज अटल चौराहा, सिविल अस्पताल चौराहा, डालीगंज बंधा रोड, आईटी चौराहे से लेकर परिवर्तन चौराहा, हनुमान सेतु से बीरबल साहनी मार्ग तक वाहन रेंगते नजर आए। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल, हजरतगंज के सहारा गंज मॉल, गोमतीनगर के फन मॉल समेत शहर के अन्य शॉपिंग मॉल की सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा।

चरमराई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

पार्कों के आसपास की सड़कों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था दिनभर चरमराई रही। इस दौरान लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई पड़े। वहीं, चौराहों से लेकर सड़कों तक लगे लंबे जाम की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस से लेकर ट्रैफिक कर्मी तक मशक्कत करते नजर आए।