- सेतु निगम की सिफारिश पर बदला यातायात

- भविष्य में पूरी तरह बंद हो जाएगी बंगला बाजार रेलवे क्रॉसिंग

LUCKNOW:

बंगला बाजार रेलवे क्रॉ¨सग से गुरुवार रात से लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा। यहां सेतु निगम 1214.545 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू करने जा रहा है। ऐसे में 25 फरवरी से 31 अगस्त 2021 तक यह रास्ता बंद रहेगा। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार ने पुलिस उपायुक्त, यातायात को भेजे पत्र में डायवर्जन का उल्लेख किया है।

बिजनौर की ओर से नहीं जा सकेंगे

ऐसे में बिजनौर की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात बंगला बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा। अब लोग शहीद पथ सर्विस रोड से उतरेठिया शहीद पथ से बाएं, तेलीबाग चौराहे से बाएं, बंगला बाजार एवं शहीद पथ सर्विस रोड से ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने पुरानी चुंगी, नीलम फार्मेसी, पिकैडली होटल तिराहा, बाराबिरवां चौराहे से दाहिने पकरी पुल चौराहे से बंगला बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यह भी होंगे बदलाव

इसी तरह बंगला बाजार चौराहे से बिजनौर रोड की तरफ जाने वाला यातायात रेलवे क्रासिंग क्रॉस कर बिजनौर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह बंगला बाजार चौराहे से बाएं तेलीबाग चौराहे से दाहिने उतरेठिया शहीद पथ से दाहिने सर्विस रोड होकर एवं बंगला बाजार चौराहे से दाहिने पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहे से बाएं पिकैडली होटल तिराहा, नीलम फार्मेसी, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।