- करीब एक सप्ताह से यात्री राजधानी में, कराई जाएगी जीनोम सीक्वेंसिंग

LUCKNOW:

विदेशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजधानी में विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं अमेरिका से राजधानी आए एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मरीज करीब एक सप्ताह से राजधानी में रुका है। बुधवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं।

एक हफ्ते से राजधानी में

डिप्टी सीएमओ डॉ। मिलिंदवर्धन के मुताबिक कोलकाता निवासी व्यवसाई अमेरिका से दिल्ली आया और वहां से सड़क मार्ग से 31 अगस्त को राजधानी पहुंचा था। उस समय उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। दो दिन पहले हल्का बुखार आने पर उसका कोविड टेस्ट कराया गया, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वो होम आइसोलेशन में है।

भेजा जाएगा सैंपल

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम को लगाया गया है। उसकी पूरी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। जिस गाड़ी में वो अन्य के साथ आया था उसकी भी जानकारी निकाली जा रही है।