लखनऊ (ब्यूरो)। वेडनेसडे देर रात आई तेज आंधी बारिश के बावजूद लोगों को थर्सडे को दिनभर उमस का सामना करना पड़ा। आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग भी गिरीं। वहीं, दो से तीन स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियों के गिरने से बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। नगर निगम और बिजली विभाग की टीमों ने पेड़ हटवाने के साथ ही बिजली सप्लाई चालू कराई।

मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने थर्सडे सुबह पांच बजे शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और आंधी-बारिश से हुए नुकसान की स्थिति देखी। उन्होंने नगर निगम, सिंचाई विभाग, बीएसएनल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षति का आंकलन कर व्यवस्थाओं को फिर से पटरी पर लाने के निर्देश दिए।

यहां गिरे पेड़

आंधी की वजह से जानकीपुरम, इंदिरानगर, अलीगंज, हजरतगंज, तेलीबाग समेत कई प्वाइंट्स पर पेड़ गिरने के मामले सामने आए। जिसके बाद नगर निगम की टीम एक्टिव हुई और पेड़ हटाने का काम शुरू किया। वहीं, बिजली विभाग की ओर से जानकीपुरम समेत कई एरिया में तारों से पेड़ हटाने के बाद सप्लाई को नॉर्मल किया गया।

टेलीफोन-इंटरनेट लाइन भी ठीक हो रहीं

मंडलायुक्त ने बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई टेलीफोन लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो तो दूरसंचार माध्यम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टेलीफोन एवं इंटरनेट लाइनों को ठीक कराया जाए। इसके साथ ही सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि गोमती बैराज पर टूटे हुए सेफ्टी जाल को तत्काल प्रभाव से ठीक कराए जाने की कार्रवाई की जाए।

दिन भर रही उमस

लोगों को उम्मीद थी कि थर्सडे को मौसम ठीक रहेगा लेकिन सुबह से ही तेज धूप खिली, जिसकी वजह से लोगों को दिन भर उमस का सामना करना पड़ा और रोड्स पर सन्नाटा पसरा रहा। शाम सात बजे के बाद लोगों को जरूर थोड़ी राहत मिली।

तापमान में गिरावट

मौसम में आए बदलाव की वजह से थर्सडे को अधिकतम तापमान 39.0 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 23.1 रहा। वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 41.4 दर्ज किया गया था। तापमान में बहुत अधिक गिरावट न आने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिली है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो फ्राइडे को आंशिक बदली रहेगी। वहीं, तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है।