लखनऊ (ब्यूरो)। बिजली विभाग के जेई और एसएसओ के उत्पीड़न से तंग आकर संविदा कर्मी ने ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर लिया। विभाग के कर्मचारी पावर हाउस छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर हंगामा किया।

काटी थी घर की बिजली

बीकेटी के ग्राम कठवारा निवासी गुलाब रावत (35) सुबह बाइक लेकर घर से निकले थे। बीकेटी में ईंटेश्वर महादेव मंदिर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता पुत्तू रावत ने बताया दो दिन पहले बिजली सब स्टेशन कठवारा से जेई अजय एसएसओ राहुल उनके लड़के को बिजली की लाइन सही कराने के लिए बुलाने आए। लड़के का ट्रांसफर 10 मई को अहिबरनपुर पावर हाउस हो जाने से उसने जेई के साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने दूसरे दिन घर पर छापा मारा और बिजली चोरी का आरोप लगाकर केबिल काट दी। लड़का कठवारा पावर हाउस पर संविदा कर्मी था, जिसका उत्पीड़न किया जा रहा था। उसे यहां से हटवा भी दिया गया था।

भागे सब स्टेशन से कर्मचारी

संविदा कर्मी की मौत की जानकारी होने के बाद बिजली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद करके कर्मचारी भाग गए। लोगों ने वहां जाकर हंगामा किया। लोगों ने मृतक के परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। मृतक की पत्नी बिट्टी ने बीकेटी थाने में जेई और एसएसओ (संविदा कर्मी) पर केस दर्ज कराने के लिये तहरीर दी। बीकेटी इंस्पेक्टर राणा राकेश कुमार सिंह ने बताया मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।