लखनऊ (ब्यूरो)। इटौंजा कुर्सी रोड बड़ी नहर पुलिया पर सैटरडे लेट नाइट करीब दो बजे पुलिस और बदमाशों से बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में दो गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर अदीब घायल हो गया। पुलिस ने अदीब और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। घायल अदीब को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसके दोनों पैर में गोली लगी है।

गल्ला कारोबारी पर फायरिंग कर की थी लूट

डीसीपी उत्तरी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक, अदीब बाराबंकी कुर्सी के अनवारी का रहने वाला है जबकि रेहान गुडंबा के गायत्रीपुरम का है। इंस्पेक्टर इटौंजा मारकंडेय यादव के मुताबिक, आरिफ और रेहान ने 22 मई की दोपहर उसरना के रहने वाले गल्ला व्यापारी आरिफ पर फायर झोंककर 20 हजार रुपये लूट लिए थे। देर रात क्राइम ब्रांच और थाने की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच नहर पुलिया के पास बाइक सवार दो लोग दिखे। उन्हेंं रोकने का प्रयास किया गया पर नहीं रुके। पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अदीब के दोनों पैर में गोली लग गई। दोनों के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस, 8300 रुपये और एक बाइक बरामद की गई है।

कुर्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, दर्ज हैं 12 मुकदमे

अदीब बाराबंकी के कुर्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई भी कुर्सी से हो चुकी है। इटौंजा, कुर्सी, जानकीपुरम समेत बाराबंकी शहर कोतवाली में मिलाकर कुल 12 अपराधिक मुकदमे अदीब के खिलाफ दर्ज हैं। वह लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी में जेल जा चुका है। रेहान गाजी के खिलाफ इटौंजा, गुडंबा और जानकीपुरम में चार मुकदमे दर्ज हैं।