- कार्ड से ट्रांजेक्शन कर उड़ा लेते थे रकम

LUCKNOW: गोमतीनगर पुलिस ने सीनियर सिटीजन और महिलाओं को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदलने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। वह मदद के नाम पर एटीएम में उनका कार्ड बदल देते थे। इसके बाद उनके कार्ड के माध्यम से अकाउंट खाली कर देते थे। उनके टारगेट पर खासतौर पर बुजुर्ग, महिलाएं व ऐसे लोग होते थे जो एटीएम यूज करने में फ्रेंडली न हो।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट

गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह के अनुसार प्रकाश इन चौराहे के पास से गोसाईगंज के अंकुल वर्मा और सुरियामऊ के राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू छपरी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से धोखा देकर हड़पे गये एटीएम कार्ड बरामद हुए। इंस्पेक्टर ने बताया कि रामआसरे का पुरवा निवासी नारायण सिंह ने एटीएम कार्ड बदल कर 50 हजार रुपये निकालने का केस दर्ज कराया था। पूछताछ में अंकुल ने बताया कि वह लोग एटीएम सेंटर पर आने वाले बुजुर्ग और महिलाओं पर निगाह रखते थे। उनके एटीएम में दाखिल होते ही राज प्रताप अंदर चला जाता था और वह मशीन इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति पर जल्दी रुपये निकालने का दबाव बनाकर ध्यान भटका देता था। फिर मदद के बहाने उनका एटीएम लेकर मशीन में लगता और पीडि़त से पिन डालने को कहता। इस बीच राज की नजर की पैड पर रहती थी। पिन डालने के बाद राज सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर वृद्ध को दूसरे का कार्ड पकड़ा देता था और खुद भी बाहर एटीएम से बाहर आ जाता था। वहीं धोखा देकर हासिल किए गए कार्ड को दूसरे एटीएम में इस्तेमाल कर वह अकाउंट से रुपये निकाल लेते था।