- लोहिया में हुए बवाल में दो एमबीबीएस छात्रों की हुई पहचान

- मारपीट करने के आरोप में कमेटी के सामने पेश होने का नोटिस

LUCKNOW: लोहिया संस्थान में शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उपद्रव करते हुए न सिर्फ तोड़फोड़ की थी, बल्की कर्मचारियों संग मारपीट भी की थी। संस्थान में यह बवाल सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के ठीक बाद हुआ था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। शुरुआती जांच में घटना के जो वीडियो मिले हैं उसके आधार पर दो मेडिकल छात्रों की पहचान कर ली गई है। इन दोनों छात्रों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कमेटी के सामने बुलाया जाएगा

जिन दो एमबीबीएस छात्रों की पहचान की गई है वे 2019 बैच के हैं। अब इन दोनों स्टूडेंट्स को कमेटी के सामने पेश होकर अपना जवाब दाखिल करना होगा। संस्थान के प्रवक्ता डॉ। श्रीकेश सिंह ने बताया कि दोनों छात्रों को बुलाया गया है। इनके साथ इस पूरे मामले में और कौन-कौन छात्र शामिल थे, यह जानकारी इनसे ही निकलवाई जाएगी। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।