- जारी है स्कूलों में फोकस सैंपलिंग का काम, लोगों को जागरूक भी किया जाएगा

LUCKNOW: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए राजधानी में फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है। किसी घर या एरिया में अगर दो या उससे अधिक संक्रमित मिले तो घर के बाहर पुलिस की तैनाती की जाएगी और सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर फोकस सैंपलिंग कराने का काम कराया जा रहा है।

बनेंगे कंटेनमेंट जोन

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार कम होने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाना बंद हो गए थे। केरल व महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में मामले बढ़ने से राजधानी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि शहर के जिन भी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो या दो से अधिक होगी उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदला जाएगा। उस इलाकों में पुलिस से निगरानी भी कराई जाएगी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

बाक्स

स्कूलों में फोकस सैंपलिंग

सीएमओ ने बताया कि धीरे-धीरे स्कूल खुलने लगे हैं। ऐसे में स्कूलों में फोकस सैंपलिंग कराई जा रही है। अभी एक प्राइवेट स्कूल को छोड़कर कहीं कोरोना के मामले नहीं मिले हैं।

कोट

दो से अधिक केस आने पर उस जगह को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। साथ ही स्कूलों में फोकस सैंपलिंग का काम लगातार जारी है।

डॉ। संजय भटनागर, सीएमओ