लखनऊ (ब्यूरो)। वाटर लाइन बिछने से इलाके में रहने वाले करीब दो हजार परिवारों को पेयजल संकट से राहत मिल जाएगी। अभी तक लोगों को पेयजल के लिए खुद से इंतजाम करने होते थे। गर्मी के मौसम में यहां रहने वाले लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता था।

निगम को हैैंडओवर हुई थी कॉलोनी
एलडीए की ओर से इस कॉलोनी को डेवलप किया गया था। बाद में इस कॉलोनी को नगर निगम को हैैंडओवर कर दिया गया था। निगम प्रशासन की ओर से उक्त कॉलोनी में सफाई व्यवस्था तो पहले ही बेहतर कर दी गई थी और अब पेयजल संबंधी समस्या को दूर करने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ाए गए हैैं।

हर घर को कनेक्शन
पेयजल लाइन बिछाए जाने का कार्य पूरा होते ही हर घर को पेयजल कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसके लिए भी सर्वे शुरू करा दिया गया है। कनेक्शन संबंधी प्रक्रिया पूरी होते ही पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।