- नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लिया एक्शन

LUCKNOW नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार देर रात जोन आठ व जोन पांच में कई जगहों पर सफाई व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान जोन आठ में कई स्थानों पर गंदगी मिली। जिसके बाद नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही सफाई निरीक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं जोन पांच में भी बदहाल तस्वीर सामने आने पर जोनल सेनेटरी अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही जोनल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया।

खुले में टॉयलेट करते दिखे लोग

नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं अर्चना द्विवेदी जोन 8 में अपोलो हॉस्पिटल के आसपास पहुंचे। यहां उन्हें खुले में टॉयलेट करते लोग दिखे। वहीं अपोलो हॉस्पिटल से लेकर कानपुर रोड तक गंदगी मिली, जिसकी वजह से सफाई निरीक्षक सुमित मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही जोनल अधिकारी जोन आठ संगीता कुमारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। वहीं जोन 5 में कानपुर रोड स्थित चंदन नगर से श्रृंगार नगर तक के निरीक्षण में अतिक्रमण और गंदगी मिली। कई जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ था। इसकी वजह से जोनल सेनेटरी अधिकारी को निलंबित करने तथा जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

ईकोग्रीन पर 20 हजार जुर्माना

नगर आयुक्त ने रिवर बैंक कॉलोनी व बलरामपुर अस्पताल जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। यहां पर बलरामपुर मार्ग पर कई स्थानों पर गंदगी मिली। इसकी वजह से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सोबरन सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसी तरह नवीउल्ला मार्ग स्थित खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर मिले। इसके बाद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली ईकोग्रीन कंपनी पर दो हजार प्रतिदिन की दर से 20 हजार जुर्माना लगाया गया।

सफाई कर्मी पर एफआईआर

महात्मा गांधी मार्ग स्थित पुराने एसएसपी ऑफिस के पास जनरैल वाली कोठी में स्थित पुरातत्व विभाग कार्यालय के कर्मी रामनरेश द्वारा सड़क पर कार्यालय का कूड़ा जलाता हुआ पाया गया, जिसकी वजह से उसके खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।