लखनऊ (ब्यूरो)। आइटी कालेज में ग्रेजुएशन कोर्सेज बीएससी मैथ्स और बीए में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी। कॉलेज प्रशासन 19 अगस्त को सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर देगा। कालेज में बीए की सेल्फ फाइनेंस मिलाकर कुल 580 सीटें हैं। वहीं, बीएससी में 440, बीएससी होम साइंस में 60 व बीएलआईएससी कोर्स की 30 सीटें हैं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ। विनीता प्रकाश ने बताया कि बीकाम और बीएससी बायो व बीएचएससी की प्रवेश परीक्षा सात अगस्त को हुई थी। उसकी मेरिट सूची के अनुसार चयनित छात्राओं की काउंसलिंग हो रही है। अब बीएससी मैथ्स और बीए की प्रवेश परीक्षा भी हो चुकी है। इसकी मेरिट 19 अगस्त की शाम को जारी होगी, 20 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी। मेरिट में चयनित छात्राओं को अपनी मार्कशीट, फोटो सहित आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा।

27 अगस्त को जारी होगी मेरिट

शिया पीजी कालेज में बीए 1080, बीकाम 1080 और बीएससी में 840 सीटों पर प्रवेश लिए जाने हैं। आवेदन का अंतिम मौका 14 अगस्त तक था, इसे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी डॉ। प्रदीप शर्मा ने बताया कि मेरिट 27 अगस्त को जारी होगी। ग्रेजुएशन की काउंसलिंग एक सितंबर से आनलाइन शुरू होगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

3 सितंबर को जारी होगी मेरिट

लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज ने शैक्षिक सत्र 2022-23 के ग्रेजुएशन कोर्सेज में अब आनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे। प्राचार्य डॉ। डीजे गोडिन ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम सहित पराग्रेजुएशन में एमए अंग्रेजी व एमएससी केमिस्ट्री कोर्स में कुल 1630 सीटें हैं। प्राचार्य डॉ। डीजे गोडिन ने बताया कि 31 अगस्त तक आवेदन होंगे। तीन सितंबर को ग्रेजुएशन की पहली मेरिट सूची जारी करने की तैयारी है।