- नोडल अधिकारी कोविड-19 ने यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ बैठक की

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं को लेकर नोडल अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ। रोशन जैकब ने यूनानी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डॉक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें बताया गया कि कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं में यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाएं कारगर हैं, जिनसे इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

बाक्स

ये हैं यूनानी दवाएं

1-हब्बे जीकुन नफस- दो-दो गोली सुबह-शाम, सांस की तकलीफ के लिए

2-शरबत-ए-सदर- 20 एमएल सुबह-शाम, हल्के गरम पानी से जिनको खांसी आ रही है

3-लऊक ख्यार शमबर- 15 ग्राम सुबह-शाम, गले की खराश होने पर

4- खमीरा आबेरेशम शीर उन्नाव- 5 ग्राम सुबह-शाम, ताकत के लिए

5- गरम पानी की भाप सुबह-शाम

बाक्स

ये हैं होम्योपैथिक दवाएं

1- ब्रायोनिया अल्बा 30 और एंटिम टार्ट 30 रोज सुबह-शाम 4-4 गोली।

2- फेफड़ों के लिए एसपीडोस्पर्मा मदर टिंचर की 15-15 बूंद आधा कप पानी के साथ दिन में तीन बार

बाक्स

आयुर्वेदिक औषधियां

1- गिलोय घनवटी- 2-2 गोली सुबह-शाम

2- आयुष 64- 1-1 गोली गोली सुबह-शाम

3- अशवगंधा वटी- 1-1 चम्मच सुबह-शाम

4- च्वनप्राश- 1-1 चम्मच सुबह-शाम 15 दिनों तक

5- सितोपलादि चूर्ण- 3 ग्राम दिन में दो बार शहद के साथ, खांसी होने पर

6- अणु तेल- एक से दो बूंद नाक में डालें