लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर गुरुवार को प्रवर्तन जोन-2 एवं प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे होटल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स व रो-हाउस भवनों को सील किया।

चार मंजिला अवैध होटल

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शांति शरण मिश्रा व अन्य द्वारा न्यू जेल रोड पर गोसाईंगंज रेलवे क्रासिंग के पास बलियाखेड़ा में चार मंजिला अवैध होटल व भूतल पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। वहीं, विजय अग्रवाल व अन्य द्वारा हैवतमऊ मवैया में रायबरेली रोड पर 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान, सुजीत व अन्य द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के यमुनापुरम में लगभग 4500 वर्गफिट क्षेत्रफल में पांच रो-हाउस भवनों व पांच दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था।

मानचित्र पास नहीं

बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में गुरुवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त निर्माणों को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

पूर्व में कराया था निर्माण

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि रितुज सोमवंशी व अभिषेक सिंह द्वारा चिनहट की गुलजार कालोनी में भूखंड संख्या-37 पर लगभग 2500 वर्गफुट क्षेत्रफल में लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण पूर्व में कराया गया था। वर्तमान में बिल्डर भू-स्वामी द्वारा बिल्डिंग में फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण को सील करते हुए स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया।