लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का माहौल इस बार बदला बदला सा नजर आया। पहले जहां बच्चों में एग्जाम फोबिया सिर चढ़कर बोलता था, वहीं इस बार परीक्षा देने पहुंचे बच्चे स्ट्रेस फ्री नजर आए। इसकी वजह यह रही कि कई स्कूलों में बच्चों का दही पेड़ा खिलाकर वेलकम किया गया। इसके साथ ही उन पर फूलों की बारिश भी की गई। टीचर्स ने हर बच्चे को बेस्ट ऑफ लक बोलकर उनका कांफिडेंस भी बढ़ाया।

परीक्षोत्सव मनाया गया

बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की ओर से परीक्षा केंद्र बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी अलीगंज में परीक्षोत्सव मनाया गया। जिसमें हाईस्कूल के सभी 530 स्टूडेंट्स का दही पेड़ा खिलाकर, टीका लगाकर, आरती व स्वागत गीत गाकर वेलकम किया गया। बच्चों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस प्रयास को करने की वजह यही थी कि बच्चे खुद को एग्जाम प्रेशर से फ्री रख सकें। इसी तरह दूसरी पाली में जब इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स आए तो उनका भी कुछ इसी तरह वेलकम किया गया। विद्यालय की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी स्टूडेंट्स को ऑल दे बेस्ट बोला।

बनाई गई रंगोली

राजकीय जुबली इंटर कालेज में कई कालेजों के छात्रों का सेंटर बना है। कालेज में बच्चों के स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई। परीक्षा देने आए बहुत से बच्चे स्लीपर पहनकर आए थे ताकि परीक्षा के दौरान बार-बार उन्हें चेङ्क्षकग में अपने जूते न निकालने पड़ें। संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने टाफी खिलाकर परीक्षा से पहले उनके तनाव को दूर करने का प्रयास किया।

कॉमर्स की वजह से टेंशन

हाईस्कूल में कॉमर्स के विद्यार्थियों को एक दिन में दो पेपर देने से परेशानी हुई। सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक उन्होंने ङ्क्षहदी की परीक्षा दी, फिर दूसरी पाली में दो से 5.15 बजे तक कॉमर्स का पेपर देना पड़ा। इंटर में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में ङ्क्षहदी का पेपर रहा।

हाईस्कूल में जिले से 2853 गैरहाजिर

जिले में 134 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहली पाली में जिले में हाईस्कूल में रेगुलर और प्राइवेट मिलाकर 56473 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इसमें 53580 ने परीक्षा दी और 2853 गायब रहे। रेगुलर में छात्राओं की अपेक्षा छात्र अधिक अनुपस्थित रहे।

समय से पहले हो गया पेपर

जुबली इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकले आदर्श मांटेसरी स्कूल के 10वीं के छात्र दिव्यांशी दुबे ने बताया कि पेपर आसान रहा। 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न जल्द हो गए। जीवनी और गद्य-पद्य के सवाल भी पढ़े हुए आए। इसी तरह कई स्टूडेंट्स ने ङ्क्षहदी के पेपर को आसान बताया। गद्यांश आधारित प्रश्न करने में दिक्कत नहीं हुई।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

राजकीय जुबली इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की गई। एसीएस दीपक कुमार और डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी कंट्रोल रूम से केंद्रों को देखा और तैयारियों का जायजा लिया।