- परिषद ने सेंटर बनाने की प्रक्रिया की निर्धारित डेट आगे बढ़ाई

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर शासन से समय सारिणी में बदलाव किया गया है। अभी जो प्रक्रिया जनवरी में पूरी करनी थी उसे अब फरवरी तक करना होगा। सेंटर निर्धारण की प्रक्रिया अब फरवरी में पूरी की जाएगी।

13 फरवरी को सेंटर्स की सूची

पहले डीआईओएस को 11 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं का वेरीफिकेशन कराने के बाद सेंटर्स की सूची जारी करनी थी। मगर इस डेट को बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया था। 16 जनवरी तक स्कूल संचालन अपनी आपत्तियों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। अब यह आवेदन 30 जनवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद 25 जनवरी तक डीआईओएस के लिए प्राप्त हुई सभी आपत्तियों को परीक्षण कर उन पर अंतिम कार्रवाई के बाद उसकी आख्या को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना था। अब यह डेट बढ़ाकर नौ फरवरी कर दी गई है। डीआईओएस को बोर्ड एग्जाम सेंटर्स की अंतिम सूची अब 13 फरवरी तक सार्वजनिक करनी होगी।