लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च को खत्म होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन 18 मार्च से होना है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 18 मार्च से मूल्यांकन को लेकर शहर में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, सिटी स्टेशन, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरानगर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर में मूल्यांकन का काम चलेगा।

जल्दी रिजल्ट आने के तेज हुए कयास

मूल्यांकन का काम 18 मार्च से शुरू होने के बाद रिजल्ट जल्दी आने के कयास भी तेज हो गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस साल एग्जाम जल्दी होने के बाद मूल्यांकन भी समय से पहले कराया जा रहा है। ऐसे में रिजल्ट भी मई में आने की उम्मीद है। हालांकि, रिजल्ट की पूरी तस्वीर बोर्ड की ओर से ही साफ होगी।

4 शिक्षकों को मिला नोटिस

बोर्ड मूल्यांकन में ड्यूटी पूरी न करने को लेकर डीआईओएस ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज और उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज के 3 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने की संस्तुति की है। डीआईओएस राकेश पांडेय के मुताबिक, 10 मार्च को राजकीय निशातगंज के शिक्षक अमृत प्रकाश और यूपी सैनिक इंटर कॉलेज के शिक्षक मुकेश चंद्र, संतोष कुमार सिंह व दिलीप कुमार वर्मा की ड्यूटी उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचाने के लिए लगाते हुए उन्हें सोमवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेल में सुबह उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। लेकिन उक्त शिक्षकों ने न ही उपस्थिति दर्ज कराई और न ही फोन उठाया। ऐसे में इन सभी शिक्षकों के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश देकर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।