लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि 2017 पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा पर प्रदेश में ही नहीं देश में भी प्रश्न चिन्ह लगते आए हैं, अब ऐसा नहीं है। प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं को हिस्सेदारी दी जा रही है। पुलिस भर्ती में बेटियों ने बढ़कर भाग लिया हैं। सीएम ने ड्यूटी के दौरान हुए शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

ट्रेनिंग की बढ़ाई गई क्षमता

पुलिस लाइंस में आयोजित दीक्षांत परेड के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में पुलिस में डेढ़ लाख भर्तियां पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ की हैं। 2017 के पहले प्रदेश में सिर्फ छह हजार रिक्रूट को ट्रेनिंग दी जा सकती थी और आज 15428 रिक्रूट को ट्रेनिंग दी जा रही है।

इनको किया गया सम्मानित

- सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट- प्राची सिंह चौहान

- परेड कमांडर प्रथम पुरस्कार- निधि सिंह चौहान

- परेड कमांडर द्वितीय पुरस्कार- काजल यादव

- परेड कमांडर तृतीय पुरस्कार- संतोषी कुशवाहा

- आंतरिक विषय प्रशिक्षण सर्वोत्तम कैडेट- ज्योति राठौर

- वाह्य प्रशिक्षण में सर्वोत्तम कैडेट- मोनिका गौतम

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भवन का शिलान्यास

सीएम योगी ने दीक्षांत समारोह में महिला आरक्षियों की दीक्षांत परेड के बाद पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भवन का शिलान्यास के साथ ही राजकीय भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गां शंकर मिश्र, डीजीपी मुकल गोयल, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।