1.34 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

1.23 लाख को मिली सफलता

92 फीसद के करीब रहा रिजल्ट

- राजधानी के गौरव गोविल ने एमबीए में किया टॉप, शहर के रमन सक्सेना को तीसरी पोजीशन

- मुरादाबाद के संयम सक्सेना बने बीटके कोर्स के टॉपर

LUCKNOW : प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में एडमिशन के लिए कराए गए स्टेट एंटे्रंस एग्जाम का रिजल्ट गुरुवार को जारी हुआ। एग्जाम में 91.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली। एग्जाम के लिए एक लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया था और एक लाख 34 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एकेटीयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि रिजल्ट देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्‍‌न डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की 98वीं जयंती पर जारी किया गया। एमबीए में राजधानी के गौरव गोविल पहले स्थान पर रहे।

बाक्स

विभिन्न कोर्सेस के टॉपर

बीफॉर्मा: मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल पहले और मुजफ्फरनगर के ही विशेष धनराज राठी दूसरे स्थान पर रहे। गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तीसरी पोजीशन पर रहीं।

बीआर्क: दिल्ली की आयुषी पटवारी पहले और बरेली की जैशानी उपाध्याय दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे पर मेरठ की पाविनी अरोड़ा हैं।

एमबीए: लखनऊ के गौरव गोविल पहले, गाजियाबाद के शुभम शर्मा दूसरे और लखनऊ के रमन सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे।

एमसीए: कानपुर के हर्षित ओमर पहले, लखनऊ के प्रिंस त्रिवेदी दूसरे और कानपुर के धीरज कुकरेजा तीसरे स्थान पर।

बाक्स

ग्रुप के अनुसार रिजल्ट

ग्रुप रिजल्ट

बीटेक 93 प्रतिशत

बीफॉर्मा 81 प्रतिशत

बीआर्क 99 प्रतिशत

एमबीए 99 प्रतिशत

एमसीए 99 प्रतिशत

नोट- सफल स्टूडेंट्स में 26 फीसद ग‌र्ल्स और 74 फीसद पुरुष कैंडीडेट शामिल हैं।

बाक्स

इसे भी जानें

- टॉप 100 में इस बार सिर्फ 5 ग‌र्ल्स ही शामिल हैं।

- कुल 31614 ग‌र्ल्स को एग्जाम में मिली है सफलता।

- 91411 पुरुष कैंडीडेट्स एग्जाम में हुए पास।

- दो ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स ने भी एग्जाम किया पास।

बाक्स

पहली बार चैट बॉट पर रिजल्ट

यूनिवर्सिटी ने पहली बार यूपी एसईई की वेबसाइट के साथ चैट बॉट पर भी रिजल्ट जारी किया है। चैट बॉट से स्टूडेंट्स के मोबाइल पर रिजल्ट भेजा गया है। इसी तरह काउंसिलिंग की डेट भी स्टूडेंट्स को बताई जाएगी।