LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। मुंशी पुलिया चौराहे के पास स्थित सुख काम्प्लेक्स में करीब 350 दुकानें स्थित हैैं। इसमें करीब 600 से अधिक कर्मचारी काम करते हैैं। इस काम्प्लेक्स में रोजाना कस्टमर्स का फुटफॉल करीब ढाई से तीन हजार लोगों का रहता है। अब अगर यूरिनल की बात की जाए तो पूरे कॉम्प्लैक्स में एक ही यूरिनल है और उसकी भी कंडीशन खराब है। कई बार तो यूरिनल में पानी तक नहीं आता है।

मेट्रो का टॉयलेट यूज करना पड़ता
व्यापारियों का कहना है कि नेचुरल कॉल आने पर उन्हें या तो चौराहे पर स्थित पब्लिक टॉयलेट में जाना पड़ता है या फिर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन में बने टॉयलेट में। इसकी वजह से उनका समय भी खासा बर्बाद होता है। व्यापारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा समस्या मेल ग्राहकों के सामने आती है।

सफाई की व्यवस्था नहीं
सुख कॉम्प्लैक्स के व्यापारियों का कहना है कि पूरे एरिया में यूरिनल की संख्या न के बराबर है। एक दो यूरिनल जो हैैं, वो यूज करने लायक नहीं है। अगर कोई व्यक्ति उनका यूज कर लें तो वो खुद ही बीमारियों की चपेट में आ जाएगा। व्यापारियों की मांग है कि पहले तो यूरिनल की प्रॉपर व्यवस्था की जाए साथ ही उसकी सफाई के लिए भी इंतजाम किए जाएं। जिससे यरिनल का यूज किया जा सके। व्यापारियों की मांग है कि अगर यूरिनल की व्यवस्था करने में कोई समस्या है तो पब्लिक टॉयलेट की संख्या में इजाफा किया जाए।

बोले लोग
कॉम्प्लैक्स में यूरिनल की कोई व्यवस्था नहीं है। जो यूरिनल है, वो यूज करने लायक नहीं है। ऐसे में व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी समस्या होती है।
राजेश सोनी

जल्द से जल्द यूरिनल की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को राहत मिल सके।
मुन्ना सिंह

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक यूरिनल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैैं। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
अमित सिंह

यूरिनल की प्रॉपर व्यवस्था न होने की वजह से नेचुरल कॉल आने पर हर किसी को इधर-उधर जाना पड़ता है। ऐसे में यूरिनल की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
सतेंद्र प्रताप

अगर यूरिनल की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो साफ है कि इमरजेंसी कंडीशन में व्यापारियों को मेट्रो स्टेशन में बने टॉयलेट या फिर मुंशी पुलिया चौराहे पर बने पब्लिक टॉयलेट में नहीं जाना पड़ेगा।
निशांत

हमारी यही मांग है कि सिर्फ सुख कॉम्प्लैक्स ही नहीं बल्कि आसपास जो भी कॉम्प्लैक्स हैैं, उनमें यूरिनल की व्यवस्था प्रॉपर होनी चाहिए।
अविनाश

यूरिनल की व्यवस्था किए जाने के साथ ही उसकी सफाई के लिए भी इंतजाम किए जाने चाहिए। अगर यूरिनल साफ होंगे तभी लोग इसका यूज कर सकेंगे।
सुनील