वीसी ने अधिष्ठान विभाग के कायरें की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

.फ्लैट्स के रेट नहीं होंगे कम, सर्विस पीरियड के हिसाब से तय होगी ईएमआई

LUCKNOW एलडीए की ओर से अपने खाली पड़े फ्लैट्स के निस्तारण के लिए अब आवासहीन कर्मियों पर फोकस किया गया है। हालांकि इतना जरूर है कि किसी भी फ्लैट के रेट कम नहीं किये जाएंगे और कर्मचारी के बचे हुए सर्विस पीरियड के आधार पर ईएमआई सेट की जाएगी। यह राशि कर्मचारी की सैलरी से काटी जाएगी। वहीं प्राधिकरण के कर्मचारियों की पदोन्नति के लंबित प्रकरण एक माह में निस्तारित किये जायेंगे।

इन्हें भी राहत

वीसी अक्षय त्रिपाठी ने कर्मचारियों के देय भत्तों का समय से भुगतान करने और मृतक आश्रितों के विचाराधीन प्रकरणों, पेंडिंग डीपीसी के प्रकरण, मेडिकल भुगतान की प्रतिपूर्ति-एसीपी के निस्तारण के संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का विवरण वित्त नियंत्रक को दिया जाये, जिसके लिए वह किसी लेखाधिकारी को नामित करेंगे।