-18 से 14 आयुवर्ग के लिए रोजाना टीकाकरण का स्लाट बढ़कर 15,300 हुआ

-इस बार सभी केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविशील्ड

रुष्टयहृह्रङ्ख: वैक्सीन लगवाने के लिए रविवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए सुबह 10 बजे बु¨कग का स्लॉट खोला गया। हर बार की अपेक्षा इस बार देर तक बु¨कग जारी रही। करीब एक से डेढ़ घंटे तक लोगों ने टीकाकरण का स्लॉट बुक कराया। सोमवार से शनिवार यानी 29 मई तक के लिए अब स्लॉट फुल हो चुका है। जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके लिए अगले रविवार को दोबारा बु¨कग का स्लॉट खोला जाएगा।

45 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 18 से 44 आयुवर्ग के लिए अधिकतम बु¨कग की सीमा 11 हजार 200 से बढ़ाकर 15 हजार 300 कर दिया है.जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने बताया कि इस बार सभी केंद्रों पर लोगों को कोविशील्ड लगाई जाएगी। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 15 हजार 300 लोग रोजाना टीकाकरण करा सकेंगे। सोमवार को पीजीआइ, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, लोकबंधु, सिविल, बलरामपुर, बीआरडी, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल समेत कुल 45 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सभी केंद्रों पर कोविशील्ड की डोज उपलब्ध रहेगी। वहीं जिन लोगों ने पहली डोज कोवैक्सीन की ली है, वह सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल व रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जाकर अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर सकते हैं।