लखनऊ (ब्यूरो)। (गुलशन द्विवेदी) इंडियन क्रिकेट टीम में बॉलिंग की जान रहे क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अब यूपी में क्रिकेटर्स को निखारेंगे। उन्होंने मंगलवार को इकाना स्टेडयिम में क्रिकेट अकादमी की नींव रखी। पूर्व क्रिकेटर प्रसाद अकादमी में डायरेक्टर संग यहां चीफ कोच की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड मेंटेन करना
पत्रकारों से बातचीत में वेंकेटश ने कहा कि मेरा यहां आने का लक्ष्य यूपी के यंग टैलेंट को हाईक्लास की ट्रेनिंग देकर उन्हें इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार करना है, ताकि वह फील्ड पर कमजोर न दिखें कुछ वर्षों तक यूपी रणजी टीम के कोच का पद संभालने वाले प्रसाद ने कहा कि यूपी में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, बस यहां के लड़कों को सही गाइडेंस चाहिए।

ये है एक्शन प्लान
वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि लखनऊ का इकाना स्टेडियम इंटनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से है। यहां पर प्लेयर्स को जो भी हाईक्लास सुविधाएं चाहिए वह सभी मौजूद हैं। मेरा काम सालभर में कम से कम दो माह यहां रखकर प्लेयर्स को ट्रेनिंग देना है।

मेंटली स्ट्रांग हों तो यूपी बनेगा चैंपियन
वेंकटेश प्रसाद ने यूपी रणजी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि प्लेयर्स को अपना नेच्युरल गेम खेलना चाहिए, चाहे वह प्रैक्टिस के दौरान ही क्यों न हो। इससे आपके गेम में काफी सुधार आता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास की कमी के चलते यूपी टीम रणजी ट्रॉफी में लंबा सफर नहीं तय कर पाती है। अगर टीम को चैंपियन का तमगा पाना है तो उनको मेंटली काफी स्ट्रॉग होना पड़ेगा।

गरीब और टैलेंटेड प्लेयर्स को फ्री कोचिंग
इकाना स्पोट््र्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा ने कहा कि आठ से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्टेडियम में एडमिशन मिलेगा। इनके लिए बेहतरीन ट्रेनर्स की तैनाती होगी। इसके साथ ही गरीब एवं टेलेंटेड बच्चों का फ्री में एडमिशन होगा। ऐसे बच्चों को प्रवेश के दौरान आय प्रमाण पत्र समेत जरूरी कागज जमा करने होंगे। इस दौरान यूपी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय, इकाना स्पोट््र्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के बेटे ऋत्विक सिन्हा मौजूद रहे।

(लेखक @DwivediGulshan दैनिक जागरण आई नेक्‍स्‍ट में चीफ सब एडिटर हैं )