लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी दाखिले के लिए सीट आवंटन के बाद अभिलेखों के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। मंगलवार को बीकाम एनईपी, बीकाम आनर्स, बीवीए, बीएफए, एलएलबी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय) प्रथम सेमेस्टर के कैंडीडेट्स को अभिलेखों के साथ बुलाया गया था। सुबह से कामर्स और विधि संकाय में कैंडीडेट्स की भीड़ जुटी। वेरीफिकेशन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई। बीकाम आनर्स, बीकाम एनईपी के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का वेरीफिकेशन कामर्स संकाय कार्यालय में कराया गया। बीएफए व बीवीए के लिए कला संकाय कार्यालय में व्यवस्था की गई थी। लॉ संकाय के डीन प्रोफेसर बीडी सिंह ने बताया कि एलएलबी (पांच वर्षीय) के लिए विधि संकाय कार्यालय, सेकेंड कैंपस जानकीपुरम में कमरा नंबर दो में वेरीफिकेशन किया गया।

पीएचडी के पांच और विषयों में कैंडीडेट्स की सूची जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत पांच और विषयों में योग्य कैंडीडेट्स की सूची जारी कर दी। इनमें कामर्स, इकोनामिक्स, एजुकेशन, संस्कृत व स्टैटिस्टिक्स शामिल हैं। कैंडीडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में पीएचडी एडमिशन के पेज पर जाकर इसे देख सकते हैं। जल्द ही साक्षात्कार की तिथि वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इससे पहले 26 विषयों के योग्य कैंडीडेट्स की सूची अपलोड की जा चुकी है।

बीबीए, बीसीए, डीफार्मा में अभिलेख वेरीफिकेशन 30 को

लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीबीए, बीबीए टूरिज्म, बीसीए व डीफार्मा पाठ्यक्रम में नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के कैंडीडेट्स का वेरीफिकेशन जानकीपुरम स्थित सेकेंड कैंपस में 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

एलयू में यूजी के 10 विषयों में दूसरा सीट आवंटन आज

लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी के 10 कोर्सों में दूसरा सीट आवंटन बुधवार को जारी करेगा। इसमें एलएलबी आनर्स, बीकाम एनईपी, बीकाम आनर्स, बीवीए/बीएफए, बीसीए, बीबीए, डीफार्मा, बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर और बीएलएड कोर्स शामिल हैं। कैंडीडेट्स अपने लागिन का प्रयोग कर दोपहर दो बजे के बाद सीट आवंटन देख सकेंगे। सीट आवंटन का परिणाम कैंडीडेट्स की मेरिट एवं च्वाइस के आधार पर जारी होगा। एलयू के प्रवक्ता डा। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवंटित सीट की फीस जमा करने की अंतिम तिथि एक अक्टूबर तय की गई है।