लखनऊ (ब्यूरो) । गौरी बाजार धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान धान खरीद केंद्र के गेट पर किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड या फ्लैक्स नहीं लगा पाया गया। उक्त के संबंध में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, लखनऊ को निर्देशित किया गया कि धान क्रय केंद्र्र के गेट पर तत्काल बोर्ड या फ्लैक्स लगाया जाये। साथ ही अन्य स्थानों जैसे तहसील, ब्लॉक, थाना आदि में इसका प्रचार प्रसार कराया जाए।

सभी रजिस्टर मिले अधूरे
डीएम ने क्रय केंद्र में सभी रजिस्टरों को भी देखा। निरीक्षण में सभी रजिस्टर अधूरे मिले। रजिस्टरों में किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं पाई गई। साथ ही धान विक्रय करने वाले किसानों के हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए। उक्त के साथ साथ केंद्र पर मौजूद तौल मशीन भी खराब मिली। यह देख डीएम खासे नाराज हुए और डिप्टी आरएमओ को 24 घंटे में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में केंद्र प्रभारी श्याम प्रकाश भी अनुपस्थित मिले, इस पर उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

किसान बोला, भुगतान नहीं हुआ
निरीक्षण के दौरान डीएम ने धान विक्रय के लिए आये किसान अजीत कुमार चौहान व जीत बहादुर सिंह से बातचीत की। अजीत ने बताया कि उनके द्वारा एक नवंबर को धान का विक्रय किया गया, लेकिन सत्यापन न होने के कारण अभी तक उनको भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। डीएम ने निर्देश दिए कि तहसीलदार सरोजनीनगर आज शाम तक सत्यापन करते हुए किसान के खाते में धान विक्रय की धनराशि भेजना सुनिश्चित करें।

यहां स्थिति ठीक मिली
डीएम किसान सेवा सहकारी समिति-धान क्रय केंद्र बंथरा पहुंचे। उक्त क्रय केंद्र पर खाद विक्रय होता मिला। साथ ही सभी रजिस्टर अपडेट मिले। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रति किसान दो बोरी खाद उचित दर पर उपलब्ध कराई जाती है। यहां डीएम ने खाद खरीद करने आए किसान कमलेश व ब्रजभान ग्राम लोनहा से संवाद किया। किसानों द्वारा बताया गया कि एक आधार कार्ड पर 2 बोरी खाद 2400 रुपये में प्राप्त होती है जबकि 2 बोरी खाद का बाजार मूल्य 5700 रुपये है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, तहसीलदार सरोजनीनगर आदि मौजूद रहे।