लखनऊ (ब्यूरो)। विकास नगर निवासी सुधीर के कई साथियों को ट्विटर पर ब्लू टिक मिल चुका है। ऐसे मे वे भी ब्लू टिक हासिल करना चाहते थे। इसके लिए गूगल पर उन्होंने सर्च किया तो उन्हें एक एजेंसी का पता चला। उन्होंने दिए गए नंबर पर फोन कर ब्लू टिक की मांग की। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि भारत में अभी यह सेवा शुरू नहीं हुई है। आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए किसी दूसरे देश के नेटवर्क में जाकर इसे खरीद सकते हैं। सुधीर इसके लिए राजी हो गए।

दे दीं गोपनीय जानकारियां
जालसाज ने उनके ट्विटर अकाउंट और डेबिट कार्ड की फोटो कापी मंगा ली। कुछ गोपनीय जानकारियां भी ब्लू टिक की चाह में उसे दे दीं। बाद में ठग ने उनसे डेबिट कार्ड की इंटरनेशनल पेमेंट सेवा और ई-बैंकिंग के लिए ओटीपी मागे। सुधीर ने इसके लिए आया ओटीपी भी उसे भेज दिया। इसके बाद चंद मिनटों में ही उनके खाते से 17 हजार रुपए साफ हो गए।

पोस्ट डालते ही आई कॉल
इसी तरह समद ने ट्विटर पर ब्लू टिक खरीदने की जानकारी हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। दूसरे दिन ही एक कॉल उसके पास आई और बात करने वाले ने कहा कि वह यूएसए से बोल रहा है। आपको ब्लू टिक दिला दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पैसा खर्च करना होगा। यह पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करना होगा। समद इसके लिए राजी हो गए और उसकी बातों में आकर उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल उसे दे दी। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 24 हजार रुपए कट गए।

भारत में नहीं शुरू हुई है सुविधा
साइबर एक्सपर्ट शिशिर के अनुसार साइबर ठग सोशल मीडिया पर ट्विटर पर ब्लू टिक की चाहत रखने वालों पर नजर रखते हैं। जैसे ही उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है वे उसे झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते हैं। लोगों को समझना चाहिए कि पेमेंट देकर ब्लू टिक लेने की सुविधा अभी इंडिया में शुरू नहीं हुई है।

इन देशों में शुरू हुई सुविधा
हर माह 8 डालर देकर ब्लू टिक हासिल करने की सुविधा अभी अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जापान में शुरू हुई है। साइबर ठग दावा करते हैं कि वीपीएन के माध्यम से भारत में रहने वाले लोग भी पेमेंट देकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं।

यह दावा किया जा रहा है
दावा किया जा रहा है कि ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को पहले अपने ट्विटर खाते को मोबाइल की जगह वेब पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्ले स्टोर पर वीपीएन को डाउनलोड करना और इसमें भारत को छोड़कर किसी अन्य देश जैसे अमेरिका, न्यूजीलैंड को चुनना है। इसके बाद ट्विटर पर ट्विटर ब्लू का विकल्प आने पर वहां सब्सक्राइब का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद ट्विटर ब्लू वाले विकल्प पर क्लिक करना है और सब्सक्रिप्शन लेना है। हालांकि इसमें पता मांगने पर अमेरिका या चुने गए देश का ही डालना होगा।