लखनऊ (ब्यूरो)। फ्लैट और मुनाफे का झांसा देकर दो लोगों से जालसाजों ने लाखों रुपये हड़प लिए। सआदतगंज निवासी एसजे अब्बास के मुताबिक दो साल पहले उनसे बीएन रोड निवासी नफस ने मुफ्तीगंज स्थित अपना फ्लैट बेचने की बात कही थी। सौदा आठ लाख में तय हुआ। पीडि़त ने नफस को नकद और खाते में रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपित ने फ्लैट पर कब्जा तो दे दिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। छानबीन करने पर पीडि़त को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद पीडि़त ने ठाकुरगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई।

10 लाख रुपए ठग लिए

वैशाली इन्क्लेव इंदिरानगर निवासी वरुण मिश्र के मुताबिक सेक्टर 14 इंदिरानगर निवासी दुर्गेश पाठक और उनकी पत्नी कविता पाठक सहारा शाङ्क्षपग सेंटर में मेसर्स इमेज एंड क्रिएशन के नाम से फर्म संचालित करते हैं। आरोप है कि दंपत्ति ने कुछ समय पहले उनसे मुलाकात की थी और लकीरें नाम की फिल्म बनाने का झांसा दिया था। आरोपितों ने फिल्म में निवेश करने पर मुनाफे की बात कही और 10 लाख रुपये ले लिए। बाद में दोनों ने रकम नहीं लौटाई। पीडि़त ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कार हड़पने का आरोप

वहीं, सतरिख रोड निवासी स्वप्निल मिश्र ने अपने पूर्व परिचित शशिराज पर विभूतिखंड थाने में कार हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, महमूदाबाद सीतापुर निवासी राम निवास वर्मा के भतीजे चंद्रशेखर की बाइक जालसाज लेकर भाग निकला।

17 लाख हड़पने का आरोपित अरेस्ट

सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये हड़पने के आरोपित को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित हृदय नारायण मिश्रा के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार स्थित सुलभ आवास निवासी अनिल कुमार ङ्क्षसह ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित हृदय नारायण ने विपिन कुमार के साथ मिलकर पीडि़त से 17 लाख रुपये लिए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि 11 जनवरी को विपिन कुमार को पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ करने पर हृदय नारायण मिश्रा के बारे में जानकारी मिली थी।