लखनऊ (ब्यूरो)। सीएमएस अलीगंज सेक्टर-ओ ब्रांच में 9वीं के छात्र आतिफ सिद्दीकी की बुधवार को क्लास में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं, अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा जांच के लिए भेज दिया है। अब रपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। अलीगंज थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बॉडी पर नहीं मिले चोट के निशान

शुरुआती जांच में अंदेशा जताया जा रहा था कि आतिफ सिद्दीकी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इसकी पुष्टि करने के लिए बुधवार शाम करीब बजे आतिफ का पोस्टमार्टम करवाया गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट से पता चला कि आतिफ की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं है। जिससे पता चलता है कि उसकी मौत किसी के पीटने या फिर गिरने से नहीं हुई है।

एक महीने से ज्यादा करना होगा इंतजार

पुलिस के मुताबिक, किसी भी विसरा जांच की रिपोर्ट आने में एक लंबी प्रक्रिया चलती है। इसके लिए कम से कम 35 दिन या इससे ज्यादा भी तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। हालांकि, अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के राज से पर्दा उठेगा।

केमिस्ट्री के पीरियड में गिरा था आतिफ

बीते बुधवार आतिफ केमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश होकर क्लासरूम में गिर गया था। स्कूल के टीचर व नर्स द्वारा उसे तुरंत पास के आरुषी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। तब तक छात्र के पिता को फोन से घटना की जानकारी दे दी गई थी। वह भी आरुषी मेडिकल सेंटर पहुंच गये। वहां डाक्टर के सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया, तो डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया है और उसे तुरंत केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलाजी ले जाया जाये। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर एवं नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लारी ले गये। वहां इमरजेेंसी में पहुंचने पर डाक्टरों ने आतिफ को मृत घोषित कर दिया था।