- चीनी आइटम को टक्कर दे रहे इंडियन प्रोडक्ट

- दीवाली को लेकर लाइटिंग मार्केट में तेजी

LUCKNOW: पीएम नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अपील का असर लोगों पर दिखाई देने लगा है। लोग मार्केट में लोकल प्रोडक्ट की डिमांड कर रहे हैं। मार्केट में दीपावली की खरीदारी के दौरान लोग सजावटी लाइट व झालरें भी इंडिया मेड मांग रहे हैं, जो कीमत में 20 फीसद तक महंगी जरूर हैं, लेकिन चीनी प्रोडक्ट को टक्कर दे रही हैं।

कस्टमर हुआ वोकल फॉर लोकल

कारोबारी कमलजीत सिंह बताते हैं कि कस्टमर्स वोकल फॉर लोकल हो गया है। इस समय इंडियन झालर ही बिक रही हैं। लोग चीनी प्रोडक्ट का बॉयकॉट कर रहे हैं जबकि इंडियन प्रोडक्ट 20 फीसद तक महंगा है। फिर भी लोग इंडियन झालर व लाइट ही खरीद रहे हैं। धनतेरस पर अच्छा काम होगा। वहीं दीया, स्टार, कलश, मोमबत्ती, हैंडमेड लाइट, पत्ता वाली लाइट समेत कई डिजायन में लाइटें आई हैं, जिनकी शुरुआती कीमत सौ रुपये से शुरू होती है, जो ज्यादातर लखनऊ, कानपुर और इंदौर से आ रही हैं। वहीं कारोबारी लवी सिंह बताते हैं कि मार्केट तो मिक्स चल रही है। इंटीरियर यानि गांव देहात में चाइनीज प्रोडक्ट और शहर में इंडियन प्रोडक्ट की मांग ज्यादा है। सामान अधिकतर कानुपर व अहमदाबाद से आता है, जिसमें इंडियन लडि़यां प्रमुख हैं।

चीनी प्रोडक्ट की डिमांड कम

लाइट कारोबारियों के मुताबिक मार्केट में एलईडी लाइट की मांग काफी है, जिनकी शुरुआत 400 रूपये से शुरू होती है। वहीं कस्टमर्स चीनी आइटम की डिमांड नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग इंडिया मेड लाइट व झालर की मांग कर रहे हैं। इसमें लाइट वाले दीये, गणेश-लक्ष्मी, झालर, फैंसी लाइट आदि प्रमुख हैं, जिनकी शुरुआत 50 रुपये से है। हालांकि यह चाइनीज माल से 20-30 फीसद तक महंगी है, लेकिन लोग इसके बावजूद खरीद रहे हैं। बस संख्या को कम कर दिया है, जो पहले पांच लेते थे अब केवल 2 या 3 ही खरीद रहे हैं। उम्मीद है कि धनतेरस तक मांग में और तेजी देखी जाएगी, जिससे बिक्री अच्छी होगी।

कोट

1. कस्टमर इस बार इंडियन प्रोडक्ट की ही डिमांड कर रहे हैं, जो चीनी सामान के मुकाबले थोड़ा महंगे भी हैं। धनतेरस से बिक्री में तेजी की उम्मीद है।

- कमलजीत सिंह, कारोबारी

2. गांव-देहात में चाइनीज और शहर में इंडियन प्रोडक्ट की मांग ज्यादा है। अधिकतर माल कानपुर व अहमदाबाद से आता है।

- लवी सिंह, कारोबारी

बाक्स

चीनी लाइट की तरह बनाई डिजाइन

मार्केट में चीनी प्रोडक्ट बेहद महीन व डेकोरेटिव डिजाइन के कारण पसंद की जाती है। ऐसे में इंडियन मैन्यूफैक्चरर्स भी मोटे तारों की जगह पतले, लेकिन क्वालिटी तारों के यूज के साथ डिजाइन तैयार कर रहे हैं। मोटी लाइट की जगह पतली व छोटी लाइट लगा रहे हैैं, जो देखने में भी सुंदर लगती है।

एक नजर में लाइट के दाम

- फैंसी दीया 350 रुपये से शुरू

- मेटल दीया 40 रुपये से शुरू

- हैंड मेड दीया 80 रुपये से शुरू

- झालर 50 से शुरू

- कैंडल लाइट 45 रुपये से शुरू

- फैंसी लाइट 350 रुपये से शुरू

- एलईडी पाइप 400 से शुरू