लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि विभिन्न निर्वाचनों में लखनऊ शहर में मतदान 56.57 प्रतिशत रहा है, जो कि कम है। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता का कार्य करते हुए विधानसभा निर्वाचन में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित कराएं। यह भी अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग व कोविड से पीडि़त मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा दी गई है।

सभी केंद्रों में सेल्फी प्वाइंट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद के 4018 मतदेय स्थल व 1526 मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। मतदान के बाद 11 सर्वोत्तम सेल्फी को सम्मानित किया जाएगा।

एक सप्ताह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरडब्ल्यूए की बैठक में कोरोना नियंत्रण के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने व्यस्कों में वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद दूसरी डोज के लिए भी वर्तमान में लगभग 71 प्रतिशत से बढ़ाते हुए इसे एक सप्ताह में शत प्रतिशत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का भी शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है।


10 स्कूलों के प्रिंसिपल सम्मानित
डीएम ने उन 10 विद्यालयों के प्रिंसिपल को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की है। इन प्रिंसिपल्स को टीकाकरण चैैंपियन घोषित किया गया। सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपनी सोसायटी में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्त करते हुए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर सुनिश्चित कराएं।

ये प्रिंसिपल हुए सम्मानित
1-रोहित कुमार वर्मा, रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज
2-सीके ओझा, एसआर ग्लोबल स्कूल, बीकेटी
3-एचएन जायसवाल, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर
4-डॉ। राधा मोहन मिश्रा, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज, बीकेटी
5-स्वर्णिमा गुप्ता, सिटी कावेंट स्कूल
6-वेनी माधव तिवारी, श्री महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज, माल
7-राकेश कुमार पांडेय, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, चारबाग
8-ऋचा शुक्ला, महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज
9-सरिता देवी, महाबली मेमोरियल स्कूल
10-महेंद्र सिंह, भगवान बक्श सिंह इंटर कॉलेज, लखनऊ