42 आईसीएसई बोर्ड के स्कूल राजधानी में

06 हजार स्टूडेंट्स 12वीं क्लास के

09 हजार स्टूडेंट्स 10वीं क्लास के

फ्लैग- इंतजार खत्म, आज आएगा सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट

- आज जारी किया जाएगा सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट

- बोर्ड की वेबसाइट और एसएमएस भेजकर देख सकते हैं रिजल्ट

LUCKNOW: आज सीआईएससीई बोर्ड (काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर रहा है। देश भर में इस बोर्ड के करीब 1 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार रिजल्ट स्टूडेंट की छह साल की परफॉर्मेस के आधार पर तैयार किया गया है। वहीं जो स्टूडेंट मार्किंग से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें दोबारा एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर देख सकते हैं।

छह साल की परफॉर्मेस पर रिजल्ट

पहली बार सीआईएससीई बोर्ड स्टूडेंट की पिछली परफार्मेस के आधार पर रिजल्ट जारी कर रहा है। 12वीं का रिजल्ट 10वीं के मा‌र्क्स 11वीं और 12वीं में प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है।

बाक्स

वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

- होम पेज पर रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें

- आप्शन में अपनी क्लास चुनें

- खुलने वाली विंडो में सभी जानकारियां भरें

- इसके बाद ओके करें, रिजल्ट आपके सामने होगा

बाक्स

एसएमएस से कैसे देखें रिजल्ट

- सात डिजिट वाली यूनिक आईडी मोबाइल पर लिखें

- इसके बाद इसे 09248082883 पर भेज दें।

- आपका रिजल्ट एसएमएस से आ जाएगा।

कोट

बोले प्रिंसिपल

हमारे स्कूल में बोर्ड के 150 स्टूडेंट्स हैं। इस बार भी ग‌र्ल्स के मा‌र्क्स अधिक आने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले छह साल से ऐसा ही ट्रेंड दिखाई दे रहा है। जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा।

गीतिका कपूर, प्रिंसिपल

मेधावी स्टूडेंट्स को अधिक जिज्ञासा है कि उनका रिजल्ट कैसा होगा। सरकार ने आदेश दिया है कि किसी भी स्टूडेंट को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, ऐसे में स्टूडेंट्स से रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन संपर्क किया जाएगा।

माला मेहरा, प्रिंसिपल