लखनऊ (ब्यूरो) । अपार्टमेंट में 260 फ्लैट हैं। इतने अधिक संख्या में फ्लैट होने के बावजूद अभी तक यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। आवंटियों का कहना है कि गुजरते वक्त के साथ उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैैं। इस तरफ जिम्मेदारों को जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है। जिम्मेदारों की ओर से हर बार आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है।

ये हैैं प्रमुख समस्याएं
1 इस अपार्टमेंट में भी रहने वाले आवंटियों से पीएनजी कनेक्शन के नाम पर पैसे तो जमा कराए गए लेकिन अभी कनेक्शन अधूरे हैं। आवंटियों का कहना है कि हर फ्लैट में पीएनजी कनेक्शन दिए जाने चाहिए।
2 अपार्टमेंट में भी फायर सिस्टम शोपीस बना हुआ है। जिससे आवंटियों के मन में संशय की स्थिति रहती है। आवंटियों की मांग है कि जल्द फायर सिस्टम को भी बेहतर किया जाए।
3 इसी तरह अपार्टमेंट में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने संबंधी वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है।
4 अपार्टमेंट में लीकेज की समस्या है। बारिश के दिनों में तो स्थिति बेहद खराब हो जाती है। फ्लैट की दीवारों पर सीलन की स्थिति साफ देखी जा सकती है।
5 आवंटियों से हाईटेक क्लब की सुविधा दिए जाने का वादा किया गया था। गुजरते वक्त के साथ अभी तक यह वादा अधूरा है।
6 अन्य अपार्टमेंट्स की तरह इस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में भी फाइनल पेंटिंग नहीं की गई है।
7 लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक स्वीमिंग पुल संबंधी वादा अधूरा है। आवंटियों की मांग है कि जल्द इन सुविधा को उपलब्ध कराया जाए।


नहीं सुधर रहे हालात
हमसे वादे तो बहुत किए गए थे लेकिन अभी तक कई वादे अधूरे हैैं। उम्मीद थी कि उक्त वादों को जल्द पूरा किया जाएगा लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
डॉ सुदीप सक्सेना

फायर फाइटिंग सिस्टम से लेकर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शोपीस बने हुए हैं। इनको लेकर कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला।
सुरभि सक्सेना

सीलन की समस्या गंभीर है। इसके बावजूद अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है।
पीएल पाठक, अध्यक्ष, रोहिणी आरडब्ल्यूए

अभी तक अपार्टमेंट में क्लब की सुविधा नहीं मिली है। इस तरफ तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। जिससे आवंटी उक्त सुविधा का लाभ ले सकें।
राघवेंद्र, आरडब्ल्यूए सदस्य

स्वीमिंग पुल संबंधी वादा भी अधूरा है। फ्लैट लेते वक्त वादा किया गया था कि जल्द ही स्वीमिंग पुल की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक यह वादा अधूरा है।
अनिरुद्ध, आरडब्ल्यूए सदस्य

अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कई बार जिम्मेदारों से मांग की गई लेकिन अभी समस्याएं जस की तस हैैं। हमारी मांग यही है कि जल्द समस्याओं को दूर किया जाए।
डॉ कल्पना सिंह, संयुक्त सचिव, आरडब्ल्यूए