लखनऊ (ब्यूरो)। निगम की ओर से वेस्ट कलेक्शन की रिपोर्ट बनवाना शुरू कर दिया गया है। सभी जोन में वेस्ट कलेक्शन की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि हर जोन में कितने घरों से वेस्ट कलेक्ट किया जा रहा है और इसकी टाइमिंग क्या है।

भवन स्वामियों से फीडबैक

निगम की ओर से सभी भवन स्वामियों से भी फीडबैक लिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह कवायद सोमवार से शुरू की जाएगी। इसके अंतर्गत भवन स्वामियों से पूछा जाएगा कि उनके घर से सप्ताह में कितने दिन वेस्ट कलेक्ट किया जाता है और कितना यूजर चार्ज लिया जाता है।

अभी 60 फीसद के आसपास

अभी 60 फीसद घरों से ही वेस्ट कलेक्ट किया जा रहा है और वो भी नियमित रूप से नहीं। कई वार्ड पार्षदों की ओर से पहले ही कंपलेन की जा चुकी है कि उनके वार्ड से नियमित रूप से शतप्रतिशत घरों से वेस्ट कलेक्ट नहीं होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही निगम प्रशासन की ओर से अब नए सिरे से वेस्ट कलेक्शन के लिए डेट निर्धारित की गई है।