LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां वेस्ट कलेक्शन के लिए नई कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं दूसरी तरफ सभी आठ जोन में वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस सिस्टम का फायदा यह है कि इसके अंतर्गत हर जोन की प्रॉपर मॉनीटरिंग की जा सकेगी साथ ही पब्लिक फीडबैक सिस्टम को भी मजबूत किया जा सकेगा। दरअसल में अभी ज्यादातर वार्डों में प्रॉपर रोड क्लीनिंग नहीं हो रही थी। वहीं कई वार्ड ऐसे भी थे, जहां रोड क्लीनिंग के बाद समय से वेस्ट नहीं उठता था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

इस तरह होगा काम
1- सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से मैन पॉवर लगाया जाएगा
2- रोड क्लीनिंग के बाद तत्काल वेस्ट उठाया जाएगा
3- वेस्ट को सीधे शिवरी प्लांट भेजा जाएगा
4- प्लांट में वेस्ट को निस्तारित किया जाएगा
5- प्लास्टिक वेस्ट के कलेक्शन की अलग व्यवस्था

ये होगा फायदा
1- वार्ड स्वच्छ नजर आएंगे
2- रोड साइड गंदगी नहीं दिखेगी
3- वेस्ट से जनता को निजात मिलेगी
4- वेस्ट का प्रॉपर निस्तारण हो सकेगा

नई कंपनी कर रही सर्वे
नगर निगम की ओर से नई कंपनी का चयन कर लिया गया है। उसकी ओर से पांच वार्डों में सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। कंपनी की ओर से देखा जा रहा है कि किस तरह से वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है साथ ही कितना मैनपावर की जरूरत पड़ेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर उस वार्ड में मैनपावर और संसाधन लगाए जाएंगे, जिससे वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। निगम प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि हर सप्ताह वार्ड की जनता से सफाई और वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी सफाई सुपरवाइजर को दी जाएगी। पब्लिक की ओर से स्वच्छता से जुड़े दिए जाने वाले सुझावों को भी इंप्लीमेंट किया जाएगा। जिन वार्डों में खाली प्लॉट्स की संख्या अधिक है, उनके यहां पर खाली प्लॉट मालिकों की लिस्ट बनवाई जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि उनके प्लॉट में वेस्ट के ढेर न लगने पाएं।