लखनऊ (ब्यूरो)। इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के लगभग एक दर्जन इलाकों जैसे शंकर पुरी कॉलोनी, ज्ञान विहार, कमता गांव, आदर्श नगर, शिवपुरी कॉलोनी, अजय नगर, प्रीति नगर इत्यादि में पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से रोड पर पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड पर पानी बहने से एक तरफ तो रोड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ रोड पर फिसलन होने की वजह से हादसे भी हो रहे हैैं। पानी की लाइन में कई जगह से लीकेज होने के कारण लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।

इस वजह से हो रहे लीक
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल पहले पेयजल लाइन डाली गई थीं। चूंकि पहले से जलापूर्ति प्रॉपर नहीं थी, इस वजह से पेयजल लाइन में लीकेज संबंधी समस्या ज्यादा सामने नहीं आई लेकिन जब से कमता व अन्य जगह पर तीन से चार सबमर्सिबल लग गए हैैं, तब से पानी का प्रेशर बढ़ गया है। चूंकि लाइनें पुरानी हैैं, इस वजह से वे पानी का प्रेशर नहीं झेल पा रही हैैं। परिणामस्वरूप आए दिन लीकेज की समस्या सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से स्थिति विकराल हो गई है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते हैैं तो हालात और भी ज्यादा भयावह हो जाएंगे।

फैल सकती हैैं बीमारियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित जलापूर्ति होने की वजह से प्रभावित इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। हाल में ही डेंगू व अन्य बीमारियां फैली हुई हैैं। ऐसे में जिम्मेदारों को तत्काल कदम उठाने चाहिए, जिससे बीमारियों के फैलने के खतरे को टाला जा सके।

बोले लोग
यह बात सही है कि पेयजल लाइन में लीकेज की समस्या बढ़ गई है। इसकी वजह से जलापूर्ति पर असर देखने को मिल रहा है। इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए।
इश्तियाक अहमद

कई दिन गुजर चुके हैैं लेकिन अभी तक लीकेज संबंधी समस्या को दूर नहीं किया गया है। लीकेज होने की वजह से रोजाना पानी रोड पर बह रहा है। जिसकी वजह से हादसा होने का भी खतरा बढ़ गया है।
पीके सिंह

लीकेज की वजह से कई घरों में दूषित जलापूर्ति भी हो रही है। जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
अशोक सिंह

जिम्मेदारों को कई बार कंपलेन की गई लेकिन अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। यही मांग है कि जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।
रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद

समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। समस्या दूर न होने के कारण लोगों में खासा आक्रोश है। अगर समस्या जल्द दूर नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
समीर पाल, पार्षद