- गुरुवार को लखनऊ का एक्यूआई लेवल 252 दर्ज किया गया

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्खराजधानी में गुरुवार को मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले। सुबह जहां धूप निकली, वहीं दोपहर में काले बादल छा गए और बारिश हुई। वहीं शाम को फिर से आसमान साफ हो गया है। हालांकि मौसम के करवट लेने के बावजूद पॉल्यूशन लेवल पर कोई असर देखने को नहीं मिला। राजधानी का पॉल्यूशन लेवल 250 के पार रहा।

बारिश के असर नहीं

भले ही मूसलाधार बारिश न हुई हो, लेकिन दो से तीन घंटे तक लगातार बूंदा-बांदी हुई, जिससे संभावना थी कि पॉल्यूशन लेवल में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जो डेटा जारी किया, उसमें लखनऊ का एक्यूआई 252 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। वहीं पड़ोसी शहर कानपुर का एक्यूआई 200 के नीचे दर्ज हुआ।

मौसम में नमी

मौसम में खासी नमी देखने को मिल रही है। घर या ऑफिस के अंदर लोगों को उमस का अहसास हो रहा है, वहीं खुले आसमान के नीचे आते ही हल्की सी ठंडक महसूस होती है। सुबह और देर शाम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है।