लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, यह इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। तापमान गिरने के साथ ही घना कोहरा भी छाया रहा। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में बुधवार को भी कोल्ड डे कंडीशन जारी रहेगी, साथ ही कोहरा पड़ने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी के साथ कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की है।

सुबह घना कोहरा, दिन में खिली धूप

मंगलवार को सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी खिलने लगी। मंगलवार को दिन का पारा 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक, कोहरे की परत के कारण रात के तापमान में अधिक गिरावट नहीं हो रही थी, लेकिन सोमवार को धूप खिलने से कोहरे की चादर हटी तो रात के तापमान में कमी आई। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण शहर समेत प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई हैं, अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। बुधवार को शहर में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, दिन में आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सर्द हवाओं के कारण कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।

हवा की सेहत भी हुई खराब

शहर में लगातार पड़ रहे घने कोहरे का असर शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी साफ नजर आया। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को शहर का एक्यूआई 268 खराब स्थिति में पहुंच गया। शहर में सबसे खराब स्थिति लालबाग इलाके की रही। यहां का एक्यूआई लेवल 372 बहुत खराब दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, कोहरे के कारण वायुमंडल पर कोहरे की एक परत बन गई, जिससे हवा में मौजूद पल्यूशन पार्टिकल नीचे परत ही रह गए वह हवा के साथ विस्थापित नहीं हो पाए और पल्यूशन का स्तर बढ़ने से एक्यूआईर् का स्तर खराब हुआ।

यह रही स्थिति

बीबीएयू 297 खराब

गोमतीनगर 193 मॉडरेट

केवी 241 खराब

लालबाग 372 बहुत खराब

तालकटोरा 318 बहुत खराब

कुकरैल 198 मॉडरेट